अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से हटने का एलान कर दिया। ट्रंप ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा है। ट्रंप ने एक महीने पहले डब्ल्यूएचओ को भेजे वाले फ़ंड पर भी रोक लगा दी थी।
ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ से हटने का एलान किया, चीन पर हमला बोला
- दुनिया
- |
- 30 May, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से हटने का एलान कर दिया।

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने हमारे अनुरोध को नहीं माना और वह ज़रूरी सुधार करने में विफल रहा है, इसलिए आज हम उससे अपने रिश्ते तोड़ रहे हैं।’