पेंटागन ने यूक्रेन से रूसी फौजी की वापसी को लेकर संदेह जताया है। पेंटागन का कहना है कि रूस ने अपनी सेनाओं को रिपोजिशन (जगह बदलकर तैनात करना) करने के लिए यह बयान दिया है।



पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, क्या पिछले कुछ दिनों में कुछ रूसी फौजों ने कीव से दूर कुछ मूवमेंट किया है? बिल्कुल किया है। हमें ऐसा लगता है। लेकिन बहुत कम तादाद में। हम मानते हैं कि यह वास्तविक वापसी नहीं है। हम सभी को यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में एक बड़े हमले के लिए तैयार रहना चाहिए।