loader

भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए हल करना चाहते हैं: बाजवा

पाकिस्तान के आर्मी चीफ क़मर जावेद बाजवा ने कहा है कि वह भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए हल करना चाहते हैं। बाजवा ने शनिवार को यह बात इस्लामाबाद सिक्योरिटी डायलॉग नाम के कार्यक्रम में कही। पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें पाकिस्तान और दुनिया के कई देशों के नीति विशेषज्ञ मौजूद रहे। 

उन्होंने कहा कि बीते महीने भारत की ओर से एक मिसाइल पाकिस्तान में आकर गिरी थी, यह एक गंभीर मुद्दा है और पाकिस्तान इस बात की उम्मीद करता है कि भारत इस मामले में पाकिस्तान और दुनिया को सबूत देगा कि उनके हथियार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

बाजवा ने कश्मीर के मसले पर भी बोला और कहा कि पाकिस्तान इस बात पर भरोसा करता है कि बातचीत और कूटनीति के जरिये सभी मसलों को सुलझाया जा सकता है और इसमें कश्मीर का मसला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर भारत कश्मीर के मामले पर आगे बढ़ने को तैयार है तो पाकिस्तान भी इसके लिए राजी है।

बाजवा ने बीते साल भी कश्मीर को लेकर ऐसा ही बयान दिया था और कहा था कि दोनों मुल्कों को पुरानी बातों को दफना कर आगे बढ़ना चाहिए।
बाजवा ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच अब युद्ध विराम होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के अमेरिका के साथ काफी लंबे और रणनीतिक रिश्ते रहे हैं। 
ताज़ा ख़बरें

अहम है बयान 

पाकिस्तान में बहुत तेजी से बदल रही सियासी तसवीर के बीच सेना प्रमुख बाजवा का यह बयान काफी अहम है। क्योंकि पाकिस्तान में सेना ही सबसे ताकतवर है और सत्ता से ऊपर है। इसलिए बाजवा के इस बयान से यह समझा जा सकता है कि पाकिस्तान अब भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है। फरवरी में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने भी कहा था कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है और आगे बढ़ना चाहता है लेकिन इसके लिए अनुकूल माहौल भारत की तरफ से बनना चाहिए। 

Pakistan wants to resolve all issues with india bajwa - Satya Hindi
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते साल जब संघर्षविराम हुआ था, उसके बाद से ही यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के रिश्ते अब बेहतर हो सकते हैं। उस दौरान ऐसी खबरें भी आई थीं कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मोइद यूसुफ की किसी दूसरे देश में मुलाकात हुई थी। हालांकि यूसुफ ने इससे इनकार किया था।
दुनिया से और खबरें

आगे बढ़ेंगे दोनों देश?

साल 2019 में हुए पुलवामा हमले और उसके बाद अगस्त में भारत की ओर से कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए थे। 

दोनों देशों के बीच बीते ढाई साल से व्यापार रुका हुआ है। देखना होगा कि दोनों मुल्क तमाम कड़वी बातों को भुलाकर क्या आगे बढ़ते हैं?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें