पाकिस्तान के आर्मी चीफ क़मर जावेद बाजवा ने कहा है कि वह भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए हल करना चाहते हैं। बाजवा ने शनिवार को यह बात इस्लामाबाद सिक्योरिटी डायलॉग नाम के कार्यक्रम में कही। पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें पाकिस्तान और दुनिया के कई देशों के नीति विशेषज्ञ मौजूद रहे।