पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में पेश किया गया। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन शाम को कोर्ट ने इमरान को 8 दिनों के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया। इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट कैंपस से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद पुलिस लाइन को अदालत स्थल का दर्जा दिया गया था। इस कोर्ट में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट की जांच के संबंध में सुनवाई चल रही है। इस बीच तोशखाना केस में भी इमरान खान को आरोपी बनाया गया है। अतिरिक्त सेशन कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं।