पाकिस्तान के तमाम शहर बिना बिजली के जूझ रहे हैं। राजधानी इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, रावलपिंडी के अलावा तमाम इलाके भयंकर बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान के अखबार द डॉन और टीवी चैनल जिओ न्यूज के मुताबिक सोमवार सुबह 7.34 (पाकिस्तानी समय) बिजली अचानक गुल हो गई, सारे ग्रिड बैठ गए। पाकिस्तान पहले से ही आटे की किल्लत और बढ़ती महंगाई से जूझ रहा है। वहां राजनीतिक संकट भी चल रहा है। कुल मिलाकर भारत का पड़ोसी मुल्क इस समय चौतरफा समस्याओं से घिरा हुआ है।
पाकिस्तान में भयंकर बिजली संकट, कराची, लाहौर प्रभावित
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
महंगे आटे और उसकी किल्लत का सामना कर रहे पाकिस्तान में आज सोमवार सुबह से भयंकर बिजली संकट चल रहा है। उसके सारे ग्रिड बैठ गए हैं। जानिए क्यों हुआ ऐसा।
