कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को एक और ज़ोरदार झटका लगा है। यूरोपीय संसद के सदस्यों ने साफ़ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देता है और सीमा पार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है। इसके पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर अनौपचारिक बैठक की माँग की थी तो किसी देश ने उसका समर्थन नहीं किया था। इसी तरह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटरेस ने कहा था कि यह दोतरफा मसला है और दोनों देशों को आपसी बातचीत से यह मामला सुलझा लेना चाहिए।