पाकिस्तान के राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जिस फ़ैसले का बेसब्री से इंतज़ार था वह अब आज नहीं आएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को मंगलवार के लिए टाल दिया है। अदालत सोमवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और नेशनल असेंबली को भंग करने के मामले को लेकर सुनवाई कर रही थी। अब मंगलवार दोपहर 12 बजे फिर से इस मामले में सुनवाई होगी।