पाकिस्तान में लगता है कि इमरान ख़ान की हुकूमत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी पीडीएम की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान ख़ान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग हो सकती है। लेकिन उससे पहले एक सवाल पाकिस्तान की सियासत में खड़ा हो गया है कि क्या शहबाज़ शरीफ मुल्क़ के अगले वज़ीर-ए-आज़म होंगे?
पाकिस्तान: क्या अगले वज़ीर-ए-आज़म होंगे शहबाज़ शरीफ?
- दुनिया
- |
- 22 Mar, 2022
पाकिस्तान में चारों ओर यही सवाल पूछा जा रहा है कि क्या इमरान ख़ान अपनी हुकूमत को बचा पाएंगे और उनके बाद क्या नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज़ शरीफ हुकूमत संभालेंगे।

शहबाज़ शरीफ के मुल्क़ का अगला वज़ीर-ए-आज़म बनने की चर्चा इसलिए भी सामने आई है क्योंकि पीएमएल (एन) ने उन्हें वज़ीर-ए-आज़म के पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
कौन हैं शहबाज़ शरीफ?
शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म नवाज़ शरीफ के छोटे भाई हैं। वर्तमान में वह पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता हैं और पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान मुसलिम लीग नवाज के अध्यक्ष हैं और चार दशक से पाकिस्तान की सियासत के बड़े चेहरे हैं।