पाकिस्तान में लगता है कि इमरान ख़ान की हुकूमत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी पीडीएम की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान ख़ान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग हो सकती है। लेकिन उससे पहले एक सवाल पाकिस्तान की सियासत में खड़ा हो गया है कि क्या शहबाज़ शरीफ मुल्क़ के अगले वज़ीर-ए-आज़म होंगे?