पंजाब से राज्यसभा के लिए घोषित आम आदमी पार्टी (आप) के नामों पर विवाद शुरू हो गया है। पंजाब से जुड़े तमाम लोगों ने आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के इस फैसले की आलोचना की है और सवाल पूछा है कि क्या यही बदलाव है? क्या बिजनेसमैन को राज्यसभा में भेजने के लिए आप पंजाब की सत्ता में आई है? क्या बाहरी लोगों को पंजाब से भेजने के लिए दिल्ली से रिमोट कंट्रोल चलाया जाएगा?



आप ने जो पांच नाम घोषित किए हैं, उनमें आप पदाधिकारी राघव चड्ढा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, गुड़गांव में रहने वाले लुधियाना के बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा, जालंधर में लवली ग्रुप (शिक्षा, स्वीट्स, उद्योग) के मालिक अशोक कुमार मित्तल, और आईआईटी दिल्ली के डॉ संदीप पाठक शामिल हैं।