पाकिस्तान की हुक़ूमत को शायद ये बात बर्दाश्त नहीं कि उसके ख़िलाफ़ कोई ऐसा बयान दिया जाए जो हिंदुस्तान की मोदी सरकार के हक़ में हो। पूर्व स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक़ ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बयान क्या दिया, इमरान ख़ान सरकार उनके ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की तैयारी में है। अयाज़ को देश का गद्दार भी बताया गया है।
पाकिस्तान: बुरे फंसे अयाज़, लगे ‘मोदी का यार’ वाले पोस्टर
- दुनिया
- |
- 2 Nov, 2020
पूर्व स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक़ ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बयान क्या दिया, इमरान ख़ान सरकार उनके ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की तैयारी में है।

पहले पढ़िए, अयाज़ सादिक़ का बयान। अयाज़ ने पिछले हफ़्ते पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में कहा था कि अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल क़मर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और उनके माथे पर पसीना था। सादिक़ के मुताबिक़, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने उनसे कहा था कि अभिनंदन को जाने दें क्योंकि रात को 9 बजे हिंदुस्तान हम पर हमला कर रहा है।