फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए छटपटा रहे पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनके आकाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। इसी के साथ पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि आतंकी डॉन दाऊद इब्राहिम उसके देश में है।
एफ़एटीएफ़ की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए पाक ने की दाऊद, हाफिज़ व मसूद पर कार्रवाई
- दुनिया
- |
- 22 Aug, 2020
फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए छटपटा रहे पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनके आकाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है।

इमरान ख़ान सरकार ने दाऊद, कुख़्यात आतंकी हाफिज़ सईद, मसूद अज़हर पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं। इमरान सरकार ने इनके बैंक खातों और संपत्तियों को सीज करने के आदेश दिए हैं। मार्च, 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों में दाऊद का हाथ था। इन बम धमाकों में 250 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 1200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे।
लेकिन देखना होगा कि क्या पाकिस्तान अब दाऊद को भारत भेजेगा। पिछले 27 साल से पाकिस्तान इसे लेकर झूठ बोलता रहा है कि दाऊद उसके देश में नहीं है। लेकिन आज उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है।