पाकिस्तान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट संडे (रविवार) को खुला। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल पाकिस्तान विपक्षी दलों की याचिकाओं पर विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री की सिफारिश पर नैशनल असेम्बली (पाकिस्तानी संसद) को भंग कर दिया है।


इमरान सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री संविधान के अनुच्छेद 224 के तहत अपने कर्तव्यों को जारी रखेंगे। मंत्रिमंडल को भंग कर दिया गया है।