बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे, बोल ज़बाँ अब तक तेरी है।
बोल कि सच ज़िंदा है अब तक, बोल जो कुछ कहना है, कह ले।