बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे, बोल ज़बाँ अब तक तेरी है।
बोल कि सच ज़िंदा है अब तक, बोल जो कुछ कहना है, कह ले।
पाकिस्तानी अवाम के तमाचे के बाद अब क्या करेंगे वहां के आर्मी चीफ?
- दुनिया
- |
- |
- 29 Mar, 2025

पाकिस्तान में चुनाव हुए करीब एक हफ्ता हो चुका है लेकिन वहां अभी कोई सरकार नहीं बन पाई है। पाकिस्तान आर्मी और चुनाव आयोग की तमाम धांधली के बावजूद वहां की जनता इमरान खान के साथ खड़ी नजर आई। इमरान जेल में हैं। ऐसे में पूरी दुनिया की नजर आर्मी चीफ पर है, जो नवाज शरीफ को लाना चाहती है लेकिन अब एक ताजा घटनाक्रम में नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को अगले प्रधानमंत्री के रूप में मनोनीत किया है। पाकिस्तान में राजनीतिक उथलपुथल का दौर जारी है।