शाहरुख खान की 2023 की लोकप्रिय फिल्म 'डंकी' का नाम पंजाबी मुहावरे डंकी फ़्लाइट से लिया गया है। डंकी फ़्लाइट का मतलब है नकली पासपोर्ट के सहारे और बिना वीज़ा के कनाडा, इंग्लैंड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश। फिल्म की कहानी उन मध्यमवर्गीय लोगों के बारे में है जो पैसे कमाने और अच्छी ज़िंदगी जीने की ख़्वाहिश में अवैध तरीक़ों से विदेश जाने के प्रयास करते हैं। उनके इस काम में मदद करते हैं भारत में स्थित कोचिंग सेंटर और ट्रैवल एजेंट तथा विदेशों में स्थित एजेंट जो इन लोगों की इस इच्छा का भरपूर व्यावसायिक लाभ उठाते हैं। इस फिल्म ने विश्व में 600 करोड़ से अघिक का कारोबार किया और कई पुरस्कार भी हासिल किए। पर इसकी कहानी इतनी जल्दी यथार्थ में परिवर्तित होकर रूस-यूक्रेन युद्ध का एक नंगा सच सबके सामने लाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।