हर देश की अपनी फ़ौज होती है मगर पाकिस्तान आर्मी एक ऐसी सेना है जिसका अपना एक देश है - यह कोई कहावत नहीं बल्कि 75 सालों में पाकिस्तान में हुई घटनाओं का निचोड़ है। इन 75 सालों में पाकिस्तान में आर्मी ने 'डॉक्ट्रीन ऑफ़ नेसिसिटी' यानी 'वक़्त के तक़ाज़े' का हवाला देकर 33 सालों तक ख़ुद राज किया। आज फिर जब पाकिस्तान राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक गिरावट की ओर बढ़ रहा है तथा इमरान को समर्थन के मुद्दे पर सेना ख़ुद बँट गई है, तब क्या वह फिर से सत्ता अपने हाथों में लेगी। यह जानने के लिए हम पाकिस्तान, सेना और राजनीतिक दलों के रिश्तों की पड़ताल करते हैं। आज पेश है इस सीरीज़ की पहली कड़ी।