अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्तीफा देने से इनकार करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 'आखिरी गेंद तक लड़ता हूँ, कभी हार नहीं मानी।' उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार के ख़िलाफ़ विदेशी साज़िश चल रही है। इमरान ने कहा कि देश के अंदर दुश्मन भी हैं जो उनके साथ सहयोग कर रहे हैं।
अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्तीफा नहीं, विदेशी साज़िश हो रही: इमरान
- दुनिया
- |
- 2 Apr, 2022
इमरान नंबर गेम में बुरी तरह पिछड़ गए हैं और उनकी हुकूमत का जाना अब तय माना जा रहा है। जानिए अविश्वास प्रस्ताव से पहले अपने संबोधन में उन्होंने क्या कहा।

अपने देश के नाम संबोधन की शुरुआत में ही इमरान ने संकेत दे दिया था कि वह इस्तीफ़ा नहीं देंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि वह हमेशा कहते रहे हैं कि वह किसी के सामने झुकेंगे नहीं। इमरान ने कहा, 'हमें चींटियों की तरह क्यों रेंगना चाहिए? अपने लोगों को किसी के आगे झुकने नहीं देंगे'। प्रमुख विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही उनके इस्तीफ़े की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी सरकार अल्पमत में आ गई लगती है। उनके कई सहयोगी दलों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है।