अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्तीफा देने से इनकार करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 'आखिरी गेंद तक लड़ता हूँ, कभी हार नहीं मानी।' उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार के ख़िलाफ़ विदेशी साज़िश चल रही है। इमरान ने कहा कि देश के अंदर दुश्मन भी हैं जो उनके साथ सहयोग कर रहे हैं।