विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को सूडान में फंसे भारतीय के बारे में जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों को सूडान से निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। इस ऑपरेशन में सूडान में फँसे सभी भारतीय को वापस लाया जाएगा। ताजा जानकारी के अनुसार करीब पांच सौ लोग सूडान एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं, जबकि इससे ज्यादा एयरपोर्ट के रास्ते में हैं।