ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला ब्रिटेन में सामने आया है। ब्रिटेन के ही प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने कल कहा था कि 'ओमिक्रॉन की तूफानी लहर आ रही है'। 24-25 नवंबर को पहली बार इस नये वैरिएंट का मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था। इसके बाद अब तक कम से कम 57 देशों में इस नये वैरिएंट के मामले आ चुके हैं। भारत में ही ओमिक्रॉन के कम से कम 38 मामले सामने आ चुके हैं।
ओमिक्रॉन से पहली मौत ब्रिटेन में; क्या यह वैरिएंट भी ख़तरनाक है?
- दुनिया
- |
- 13 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट को अब तक कम घातक माना जाता रहा है, लेकिन इस बीच ब्रिटेन में इस नये वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। तो क्या इसका ख़तरा ज़्यादा है?

माना जाता है कि ब्रिटेन की सरकार आधिकारिक तौर पर इस नये वैरिएंट से मौत की घोषणा करने वाली पहली सरकार है। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले काफ़ी तेज़ी से फैल रहे हैं। ब्रिटेन में रविवार को इस वैरिएंट के 1,239 और पुष्ट मामले दर्ज किए गए। वहाँ हर दो से तीन दिनों में ओमिक्रॉन के मामले दोगुने हो जा रहे हैं।