पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की क्या उलटी गिनती शुरू हो गई है? उनको हटाने के लिए सोमवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव पर सदन में गुरुवार को बहस शुरू होगी। यदि अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है तो इमरान ख़ान प्रधानमंत्री नहीं रह पाएँगे। इस अविश्वास प्रस्ताव पास होने का मतलब होगा कि बहुमत या सदन ने अपने उस नेता में विश्वास खो दिया है।
पाक संसद में इमरान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश; कुर्सी जाएगी?
- दुनिया
- |
- 28 Mar, 2022
'नया पाकिस्तान' के नारे के साथ सत्ता पर काबिज होने वाले पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान क्या अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएँगे? जानिए, अविश्वास प्रस्ताव से क्या होगा?

विपक्षी दलों को भरोसा है कि उन्हें सरकार को गिराने के लिए 342 के सदन में 172 सदस्यों का समर्थन मिल सकता है। हालाँकि सरकार का दावा है कि इस प्रयास को विफल करने के लिए उसे सदन में आवश्यक समर्थन प्राप्त है। इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ यानी पीटीआई के पास 155 सांसद हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और अगर कुछ साथी पक्ष बदलने का फैसला करते हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है।