पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की क्या उलटी गिनती शुरू हो गई है? उनको हटाने के लिए सोमवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव पर सदन में गुरुवार को बहस शुरू होगी। यदि अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है तो इमरान ख़ान प्रधानमंत्री नहीं रह पाएँगे। इस अविश्वास प्रस्ताव पास होने का मतलब होगा कि बहुमत या सदन ने अपने उस नेता में विश्वास खो दिया है।