ऐसे समय में जब अमेरिका के अधिकतर मीडिया संगठनों ने किसी उम्मीदवार को एंडोर्स यानी समर्थन करने की वर्षों पुरानी अपनी परंपरा को तोड़ दिया है, वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स सीना तानकर खड़ा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय बोर्ड ने वोटिंग से ऐन पहले ट्रंप के लिए जो शब्द लिखे हैं, वे किसी भी अमेरिकी की आँखें खोलने वाले हैं।
'ट्रंप लोकतंत्र के लिए ख़तरा हैं'- वोटिंग से पहले न्यूयॉर्क टाइम्स का स्टैंड
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अधिकतर अमेरिकी अख़बारों द्वारा किसी उम्मीदवार को एंडोर्स यानी समर्थन करने से हाथ खींचने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स सीना तानकर खड़ा है। जानिए, वोटिंग से ऐन पहले इसने ट्रंप के लिए क्या लिखा।

न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय बोर्ड ने सिर्फ़ 112 शब्दों में ट्रंप की बखिया उधेड़ दी है। इसने ट्रंप को झूठा बताया, ग़रीबों व मध्यवर्ग को तबाह करने वाला क़रार दिया, लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक बताया और तानाशाही को बढ़ाने वाला बताया। इसने साफ़-साफ़ लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप लोकतंत्र के लिए ख़तरा थे और वह आगे भी ख़तरा रहेंगे। इसने कहा है कि ट्रम्प सरकार का इस्तेमाल विरोधियों के पीछे पड़ने के लिए करेंगे। अमेरिका के मौजूदा माहौल में न्यूयॉर्क टाइम्स का संपादकीय कितना अहम है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर अख़बार ने संपादकीय में अमेरिकी मतदाताओं को संबोधित करते हुए क्या लिखा है।