अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गजा में "युद्ध विराम" और संभावित बंधक रिहाई की संभावना पर चर्चा की। हालांकि नेतन्याहू ने युद्ध विराम की संभावना से इनकार किया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका और इजराइली सरकारें ऐसे संभावित अस्थायी विरामों पर संपर्क में रहेंगी और बाइडेन और नेतन्याहू आने वाले दिनों में बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं। हालांकि असलियत ये है कि अमेरिका के तमाम शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार और रविवार के प्रचंड प्रदर्शनों ने अमेरिकी सरकार को हिला दिया है। यही हाल इजराइल में भी है। वहां के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं। तमाम सर्वे में बताया गया है कि यहूदी अब उनका इस्तीफा चाहते हैं। तीन दिनों पहले तेल अवीव में उनके घर के बाहर और इजराइली सैन्य मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन हुए हैं।
नेतन्याहू-बाइडेन में सीमित युद्धविराम पर चर्चा, गजा बच्चों की कब्रगाह बनाः यूएन
- दुनिया
- |
- |
- 7 Nov, 2023
अपने-अपने देशों में गजा युद्ध विराम के लिए बढ़ते दबाव की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सीमित युद्ध विराम पर बातचीत कर रहे हैं। हालांकि नेतन्याहू ने युद्ध विराम से इनकार किया है। दूसरी तरफ यूएन ने कहा है कि गजा बच्चों की कब्रगाह में तब्दील हो गया है।
