अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गजा में "युद्ध विराम" और संभावित बंधक रिहाई की संभावना पर चर्चा की। हालांकि नेतन्याहू ने युद्ध विराम की संभावना से इनकार किया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका और इजराइली सरकारें ऐसे संभावित अस्थायी विरामों पर संपर्क में रहेंगी और बाइडेन और नेतन्याहू आने वाले दिनों में बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं। हालांकि असलियत ये है कि अमेरिका के तमाम शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार और रविवार के प्रचंड प्रदर्शनों ने अमेरिकी सरकार को हिला दिया है। यही हाल इजराइल में भी है। वहां के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं। तमाम सर्वे में बताया गया है कि यहूदी अब उनका इस्तीफा चाहते हैं। तीन दिनों पहले तेल अवीव में उनके घर के बाहर और इजराइली सैन्य मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन हुए हैं।
उधर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एबीसी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि पूर्ण युद्ध विराम अभी संभव नहीं है। उनका कहना है कि हमास के खिलाफ युद्ध समाप्त होने के बाद "अनिश्चित काल के लिए" गजा पट्टी पर इजराइल की "समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी" होगी। क्योंकि हमने देखा है कि जब हमारे पास यह कंट्रोल नहीं होता तो क्या होता है। जब हमारे पास वह सुरक्षा जिम्मेदारी नहीं है, तो हमारे पास हमास के आतंक का इतने बड़े पैमाने पर विस्फोट है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
सीमित युद्ध विराम को और साफ करते हुए नेतन्याहू ने कहा- “जहाँ तक व्यावहारिक है, थोड़ा रुकना - एक घंटा यहाँ, एक घंटा वहाँ। लेकिन हम परिस्थितियों की जांच करेंगे। ताकि मानवीय सामान अंदर आ सकें या हमारे बंधकों को छोड़ सकें।"
Israel has killed over 10,000 Palestinians in Gaza.
— AJ+ (@ajplus) November 6, 2023
Babies who never celebrated a birthday. Child cancer survivors. Children who loved football and surfing. Entire families.
These are some of their names and faces. pic.twitter.com/3m7ja3xFO6
अपनी राय बतायें