इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास से युद्ध में युद्धविराम "नहीं होगा", क्योंकि हमारी जमीनी सेना गजा के अंदर लड़ रही है। हवाई हमलों ने फिलिस्तीनी क्षेत्र को तबाह कर दिया।
नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की मीटिंग के बाद विदेशी प्रेस से बात की। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली सेना 7 अक्टूबर के हमलों के जवाब में हमास के खिलाफ "व्यवस्थित प्रगति" कर रही है। यह देश के इतिहास में सबसे घातक युद्ध है।
नेतन्याहू अड़े, कहा- कोई युद्ध विराम नहीं, हमास ने बंधकों के फोटो जारी किए
- दुनिया
- |
- |
- 31 Oct, 2023
इजराइली प्रधानमंत्री हमास और दुनिया के तमाम देशों की युद्ध विराम की अपील को खारिज कर दिया है। उधर हमास ने बंधक महिलाओं के फोटो जारी किए हैं।
