नेपाल में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को तगड़ा झटका दिया है। इसने ओली के एक बड़े फ़ैसले को पलट दिया है। अदालत ने मंगलवार को संसद को भंग करने के प्रधानमंत्री के फ़ैसले को असंवैधानिक क़रार दिया है और प्रतिनिधि सदन को फिर से बहाल कर दिया है। देश में तब संवैधानिक संकट पैदा हो गया था जब दिसंबर महीने में ओली ने अचानक से प्रतिनिधियों के सदन को भंग करने का फ़ैसला ले लिया था और अप्रैल व मई में चुनाव कराने की बात कही थी। उन्होंने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों पर असहयोग करने का आरोप लगाया था।
नेपाल: सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री ओली को झटका, संसद बहाल
- दुनिया
- |
- |
- 24 Feb, 2021
नेपाल में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को तगड़ा झटका दिया है। अदालत ने मंगलवार को संसद को भंग करने के प्रधानमंत्री के फ़ैसले को असंवैधानिक क़रार दिया है और प्रतिनिधि सदन को फिर से बहाल कर दिया है।

ओली के इस फ़ैसले को असंवैधानिक बताया जाने लगा। एनसीपी नेता माधव कुमार नेपाल ने साफ़ तौर पर इस फ़ैसले को असंवैधानिक क़रार दिया था।