loader

नेपाल में खड़ा हुआ राजनीतिक संकट, विश्वास मत हारे ओली

पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि सोमवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संसद में विश्वास मत हार गए। ओली के सियासी विरोधी पुष्पकमल दहल प्रचंड के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से ही ओली की सरकार अल्पमत में आ गई थी। 

275 सांसदों वाले सदन में ओली को अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए 136 वोट की ज़रूरत थी लेकिन वह 93 मत ही हासिल कर सके। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के निर्देश पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। विश्वास मत के विरोध में 124 सांसदों ने मतदान किया जबकि 15 सांसद तटस्थ रहे। मतदान में कुल 232 सांसदों ने हिस्सा लिया। 

ताज़ा ख़बरें

विपक्षी दलों नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (सीपीएन) ने ओली सरकार के ख़िलाफ़ मतदान किया। ओली के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली बात यह भी रही कि उनके एक और सियासी विरोधी माधव नेपाल गुट के 28 सांसद मतदान के दौरान ग़ैर-हाजिर रहे। 

विश्वास मत हारने के साथ ही ओली की प्रधानमंत्री के पद से विदाई हो गई है। नेपाल में अब संवैधानिक नियमों के मुताबिक़ नई सरकार का गठन होगा। 

सीपीएन-माओवादी केंद्रीय, नेपाली कांग्रेस और कुछ अन्य दल मिलकर देश में नई सरकार बनाने के काम में जुट गए हैं। इस बीच, प्रचंड सहित कई बड़े नेताओं ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे देश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को शुरू करें। 

दुनिया से और ख़बरें

वर्चस्व की जंग 

नेपाल में बीते साल 20 दिसंबर को राजनीतिक संकट तब शुरू हुआ था जब राष्ट्रपति ने ओली की सिफ़ारिश पर संसद को भंग कर दिया था और 2021 अप्रैल-मई में नए चुनाव कराने का एलान किया था। ओली के इस क़दम का प्रचंड गुट ने जोरदार विरोध किया था और नेपाल में सत्तारूढ़ पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में वर्चस्व स्थापित करने के लिए जंग छिड़ गई थी। लेकिन फरवरी में देश की शीर्ष अदालत ने संसद को बहाल कर दिया था। 

ओली और प्रचंड के बीच झगड़े की जड़ यह थी कि ओली के गुट को लगता था कि प्रचंड गुट देश में एक समानांतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहा है।

नेपाल में सत्ता को लेकर सत्ताधारी पार्टी में लंबे समय से खींचतान चल रही है और उसी का नतीजा है कि ओली ने संसद को भंग करने की अनुशंसा की थी। सत्ता पाने का यह संघर्ष मौजूदा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रीमियर पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के बीच चल रहा है।

पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की अगुवाई में एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने पीएम ओली पर काफ़ी दबाव बनाया। पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और प्रचंड लंबे समय से ओली पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें