पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि सोमवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संसद में विश्वास मत हार गए। ओली के सियासी विरोधी पुष्पकमल दहल प्रचंड के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से ही ओली की सरकार अल्पमत में आ गई थी।
नेपाल में खड़ा हुआ राजनीतिक संकट, विश्वास मत हारे ओली
- दुनिया
- |
- |
- 11 May, 2021
पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि सोमवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संसद में विश्वास मत हार गए।

275 सांसदों वाले सदन में ओली को अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए 136 वोट की ज़रूरत थी लेकिन वह 93 मत ही हासिल कर सके। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के निर्देश पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। विश्वास मत के विरोध में 124 सांसदों ने मतदान किया जबकि 15 सांसद तटस्थ रहे। मतदान में कुल 232 सांसदों ने हिस्सा लिया।