सोमवार को बिहार के बक्सर में गंगा में 45 से ज़्यादा शव मिलने की ख़बर और इसके विजुअल्स से विचलित हुए लोगों को उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना नदी में 7 शव मिले हैं। माना जा रहा है कि इन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
यूपी: अब हमीरपुर जिले में यमुना में मिले 7 शव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
सोमवार को बिहार के बक्सर में गंगा में 45 से ज़्यादा शव मिलने की ख़बर और इसके विजुअल्स से विचलित हुए लोगों को उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।

टीओआई के मुताबिक़, एएसपी हमीरपुर, अनूप कुमार ने कहा कि दो शव कानपुर की ओर से ट्रैक्टर्स में लाए गए और इन्हें गंगा में बहा दिया गया। इसलिए कानपुर आउटर और कानपुर देहात की पुलिस से इस बारे में संपर्क किया गया है।