पाकिस्तान में हालिया दिनों में जो कुछ घटा है उस पर राजनैतिक विश्लेषकों को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। घटनायें पहले की ही तरह घट रही हैं। नापसंद सरकारों को बर्ख़ास्त करने के पहले विरोधी दलों के गठबंधन बनते हैं, लोग सड़कों पर निकलते हैं, सेना और न्यायपालिका सरकार को अपने हथकंडों से अपंग बनाती है और फिर देश में अराजकता फैलने या भ्रष्टाचार के नाम पर उसे बर्ख़ास्त करा दिया जाता है।
इमरान ख़ान की उल्टी गिनती शुरू?
- दुनिया
- |
- |
- 22 Oct, 2020

अभी तक विपक्ष के लोग इमरान खान को 'सेलेक्टेड प्राइम मिनिस्टर' कहा करते थे पर कोई भी 'सेलेक्टर्स' की शिनाख्त खुले आम करने की जुर्रत नहीं करता था। गुजराँवाला की रैली में, इलाज के बहाने लंदन में बैठे, नवाज शरीफ़ के ऑनलाइन प्रसारित होने वाले भाषण में पहली बार 'सेलेक्टर्स' का नाम खुले आम लिया गया।