म्यांमार में फिर से तब सैन्य तख्तापलट हो गया जब देश की नेता आंग सान सू ची और सत्ताधारी पार्टी के दूसरे नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है और आपातकाल लगा दिया है। सेना ने अपने टेलीविज़न चैनल पर एक साल के आपातकाल की घोषणा की है। कई दिनों से सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच तनाव चला आ रहा है। सेना हाल में हुए चुनावों में धांधली का आरोप लगा रही है और इसके बाद से ही तनाव नये स्तर तक बढ़ गया था।
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट, आंग सान सू ची हिरासत में
- दुनिया
- |
- 1 Feb, 2021
म्यांमार में फिर से तब सैन्य तख्तापलट की आशंकाएँ छा गईं जब देश की नेता आंग सान सू ची और सत्ताधारी पार्टी के दूसरे नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। कई दिनों से सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच तनाव चला आ रहा है।

सेना द्वारा आपातकाल की घोषणा से पहले स्थानीय मीडिया ने नेताओं के हिरासत में लिए जाने की ख़बर दी थी और इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि सड़कों पर सेना तैनात है और फ़ोन लाइनों को बंद कर दिया गया है। सोमवार सुबह से ही नेपीडॉ में फोन लाइन काम नहीं कर रही हैं। सरकारी टीवी ने फ़ेसबुक पोस्ट कर कहा है कि वह तकनीकी कारणों से प्रसारण करने में अक्षम है। इसी कारण देश में तख्तापलट की आशंकाएँ जताई जा रही थीं।