जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने से बौखलाये पाकिस्तान की हताशा बार-बार सामने आ रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इस मुद्दे पर भारत को कई बार परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी भी दे चुके हैं। इमरान ने कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। हालाँकि बाद में परमाणु युद्ध को लेकर इमरान को अपना बयान बदलना पड़ा था।
शी के भारत दौरे के बीच पाक ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा
- दुनिया
- |
- 11 Oct, 2019
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने से बौखलाये पाकिस्तान की हताशा बार-बार सामने आ रही है।

ऐसे समय में जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के दौरे पर हैं तो एक बार फिर पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है। इमरान ख़ान ने ट्वीट कर कर कहा है, ‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया हांगकांग में हो रहे प्रदर्शनों को ख़ूब कवरेज दे रहा है लेकिन वह कश्मीर में मानवाधिकारों के संकट को नज़रअंदाज कर रहा है।