कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनिया के साथ ही भारत में भी चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसे लेकर एक अहम बैठक ली है। इसमें कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर बने हालात और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई है।
ओमिक्रॉन: उड़ान प्रतिबंधों में दी गई ढील की समीक्षा हो- मोदी
- दुनिया
- |
- 28 Nov, 2021
कोरोना के नए वैरिएंट को WHO ने ओमिक्रॉन नाम दिया है। इसे लेकर दुनिया के साथ ही भारत में भी दहशत बढ़ गई है।

WHO ने इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया है। दक्षिण अफ्रीका के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बोत्सवाना, हांगकांग, इजराइल और बेल्जियम में भी मिल चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने अफ़सरों को सलाह दी है कि वे अंतराष्ट्रीय उड़ान को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के लिए बनाई गई योजना की समीक्षा करें। बता दें कि भारत सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का फ़ैसला किया है। लेकिन इस नए वैरिएंट के ख़तरे को देखते हुए 14 देशों के साथ हवाई सेवाएं सीमित भी कर दी हैं।