कोरोना टीका को इंसानों पर ट्रायल करने में सबसे आगे रहने वाली कंपनियों में से एक मॉडर्ना ने अब कोरोना टीका के 94.5 फ़ीसदी प्रभावी होने का दावा किया है। शोधकर्ताओं ने कहा है कि यह परिणाम उनकी कल्पनाओं से भी बेहतर रहा। कहा जा रहा है कि महीनों तक और संभव है कि अमेरिका में वसंत ऋतु (मार्च-मई) तक बड़े स्तर पर लोगों को यह वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो। हालाँकि, कंपनी की ओर से कहा गया है कि कुछ हफ़्तों के अंदर वह विश्व भर में आपात मंजूरी के लिए आवेदन करेगी। उसे उम्मीद है कि इस साल के आख़िर तक अमेरिका को क़रीब 2 करोड़ वैक्सीन आपूर्ति करने के लिए तैयार कर ली जाएगी। कंपनी को 2021 तक विश्व भर में 50 करोड़ से 100 करोड़ तक वैक्सीन बनाने की उम्मीद है।
मॉडर्ना की वैक्सीन कोरोना को रोकने में 94.5% असरदार
- दुनिया
- |
- 17 Nov, 2020
कोरोना टीका के इंसानों पर ट्रायल करने में सबसे आगे रहने वालों में से एक मॉडर्ना ने अब कोरोना टीका के 94.5 फ़ीसदी प्रभावी होने का दावा किया है। शोध कर्ताओं ने कहा है कि यह परिणाम उनकी कल्पनाओं से भी बेहतर रहा।

सफल वैक्सीन पर प्रारंभिक आँकड़ों की रिपोर्ट का दावा करने वाली मॉडर्न दूसरी कंपनी है। इससे पहले फाइजर ऐसी पहली कंपनी थी जिसने एक सप्ताह पहले यह बताया था कि BioNTech के सहयोग से बनाई गई उसकी वैक्सीन 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी थी।