पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुल्क़ के वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान ने ट्वीट कर इस वाक़ये की कड़ी निंदा की और घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ़्तारी और उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इमरान ने कहा कि उनकी सरकार इस मंदिर को फिर से बनवाएगी। यह वाक़या बुधवार का है।
पाक: मंदिर में तोड़फोड़, इमरान ने कहा- फिर से बनवाएगी सरकार
- दुनिया
- |
- 6 Aug, 2021
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। इमरान ने कहा कि उनकी सरकार इस मंदिर को फिर से बनवाएगी।

तोड़फोड़ का यह वाकया रहीम यार ख़ान जिले के भोंग शहर में हुआ। रहीम यार ख़ान जिले में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। इसके अलावा हिंदू समुदाय के कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना के बाद से ही मौक़े पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है और हालात क़ाबू में हैं।
वाकये का वीडियो सामने आने के बाद भारत ने गुरूवार को पाकिस्तान के राजदूत को समन किया था और कहा था कि पाकिस्तान की सरकार अपने मुल्क़ में अकलियतों की हिफ़ाजत के लिए क़दम उठाए।