पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुल्क़ के वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान ने ट्वीट कर इस वाक़ये की कड़ी निंदा की और घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ़्तारी और उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इमरान ने कहा कि उनकी सरकार इस मंदिर को फिर से बनवाएगी। यह वाक़या बुधवार का है।