मध्य पूर्व के लाल सागर में खड़े ईरानी तेल टैंकर पर मिसाइल हमला हुआ है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह ख़बर देते हुए कहा है कि टैंकर पर बने कम से कम दो टैंकर में विस्फोट हो गया है और ढेर सारा तेल रिस कर समुद्र में गिर रहा है।