डोमिनिका की एक अदालत ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। बुधवार को डोमिनिका की ईस्टर्न कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि चोकसी को डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के मामले में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाए। चोकसी को पुलिस की सुरक्षा में अस्पताल भेज दिया गया है।