ब्रिटिश राजघराने की एक और बहू ने टेलीविज़न पर इंटरव्यू देकर और उसमें राज परिवार पर गंभीर आरोप लगा कर सनसनी पैदा कर दी है। ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ के पोते हैरी की पत्नी मेगन मर्कल ने राज परिवार पर नस्लवाद का आरोप लगाया है और कहा है कि वे एक समय मानसिक रूप से इतना परेशान थीं कि जान देने की बात तक सोचने लगी थीं, लेकिन परिवार में किसी ने उनकी मदद नहीं की।