गजा में इजराइली फौज द्वारा किए जा रहे जनसंहार के खिलाफ यूएस के विश्वविद्यालय शांत नहीं हो रहे हैं। कई परिसरों में विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के पास, प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को एक कैंप को तोड़ दिया और विश्वविद्यालय यार्ड को सुरक्षित करने के लिए इस्तेमाल की गई बाधाओं को भी तोड़ दिया। यार्ड पिछले सप्ताह से बंद था।
ग़ज़ा में जनसंहारः गिरफ्तारियों के बावजूद यूएस के विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन जारी
- दुनिया
- |
- |
- 29 Apr, 2024
यूएसए के तमाम विश्वविद्यालयों में ग्रैजुएशन सेरेमनी से पहले तमाम परिसरों में फिलिस्तीन के मुद्दे पर और गजा जनसंहार के खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। हालांकि सरकार की ओर से 900 से ज्यादा छात्र और अन्य आंदोलनकारी गिरफ्तार किए गए हैं लेकिन आंदोलन में कमी नहीं आई है। इसके अलावा इसी मुद्दे पर फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन आदि के छात्र भी आंदोलनरत हैं। जानिए पूरा मामलाः
