मालदीव और इजराइल के रिश्ते पिछले साल ही खत्म हो जाने चाहिए थे। लेकिन इसमें लगातार देरी हो रही थी। राजधानी माले में पिछले साल अक्टूबर से इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें उससे सभी संबंध तोड़ने की मांग मालदीव के लोग कर रहे थे। गजा में इजराइली जनसंहार के खिलाफ मालदीव में जनता का गुस्सा इतना बढ़ गया था कि वहां हिंसा के हालात पैदा हो गए थे।
मालदीव ने इजराइल से दूरी क्यों बनाई, फिलिस्तीन के साथ क्यों खड़ा हुआ
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
मालदीव और इजराइल के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। उसने इजराइली पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है। मालदीव में यह अचानक नहीं हुआ है, इसे काफी पहले होना था। मालदीव अब फिलिस्तीन के साथ खड़ा हो गया है। मालदीव ने हाल ही में भारत से भी रिश्ते खराब किए लेकिन उसने भारतीय पर्यटकों के आने पर रोक नहीं लगाई। हालांकि भारत-इजराइल में अब गहरी दोस्ती है।
