पुलिस ज़्यादती में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लायड की मौत के बाद ख़ुद अमेरिकी समाज यह मान रहा है कि वहाँ भेदभाव किया जाता है और इसकी जड़ें गहरी हैं। महत्वपूर्ण यह है कि ऐसा मानने वालों में सिर्फ़ अश्वेत ही नहीं है, समाज का बड़ा हिस्सा इस कड़वे सच को स्वीकार करता है, जिसमें गोरे और यूरोपीय नस्लों के लोग भी शामिल हैं।