ब्रिटेन के संसदीय में चुनाव कंज़रवेटिव पार्टी की ज़बरदस्त जीत की तुलना भारत में बीजेपी को मिले पूर्ण बहुमत से की जा सकती है। ब्रिटिश चुनाव के नतीजों ने एक बार साफ़ कर दिया कि पूरी दुनिया में अनुदारवादी कट्टरपंथी ताकतें तेज़ी से उभर रही हैं और लिबरल-वामपंथी ताक़तों को जगह-जगह शिकस्त दे रही हैं।
भारत ही नहीं, ब्रिटेन में भी कट्टरपंथी ताक़तें बढ़ रही हैं आगे, चुनाव में वामपंथी हारे
- दुनिया
- |
- |
- 13 Dec, 2019

ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि वामपंथी लेबर पार्टी की बेहद बुरी हार हुई है। इससे ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने का रास्ता साफ़ हो गया।