क्या अमेरिका और सऊदी अरब के रिश्ते में एक नया मोड़ आने वाला है जहाँ जो बाइडन प्रशासन ने रियाद का राजकाज देखने वाले शहज़ादे मुहम्मद-बिन-सलमान को कड़ा संकेत दिया है? क्या अमेरिका इसके बावजूद सऊदी शहज़ादे के ख़िलाफ़ किसी तरह का कदम उठा सकता है?