काबुल एयरपोर्ट पर और भी धमाकों की आशंका है। ख़ुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ही इसकी आशंका जताई है। उन्होंने शनिवार को चेताया कि अमेरिकी सैन्य कमांडरों का मानना है कि काबुल हवाई अड्डे पर घातक आत्मघाती बम विस्फोट जैसा एक और आतंकवादी हमला होने की अगले 24-36 घंटों में अत्यधिक संभावना है। आतंकवादी हमलों और इसकी आशंकाओं ने अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी नागरिकों और देश छोड़ने को आतुर अफ़ग़ान नागरिकों को निकाले जाने की प्रक्रिया में अड़चनें पैदा की हैं।
काबुल एयरपोर्ट पर कुछ घंटों में एक हमला बेहद संभव: जो बाइडेन
- दुनिया
- |
- |
- 29 Aug, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ही आशंका जताई है कि काबुल एयरपोर्ट पर और भी धमाकों की आशंका है। आतंकवादी हमलों और इसकी आशंकाओं ने अफ़ग़ानिस्तान से लोगों को निकालने की प्रक्रिया में अड़चनें पैदा की हैं।

तीन दिन पहले ही गुरुवार शाम को काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो जबरदस्त बम धमाके हुए थे। उसमें कम से कम 170 लोगों की मौत हो चुकी है। वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 72 अफ़ग़ान नागरिक, 28 तालिबानी और 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद यह पहला कोई ऐसा हमला था।