अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सेनाएं 31 अगस्त के बाद भी रूक सकती हैं। हालांकि बाइडेन ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 31 अगस्त की समय सीमा आगे नहीं बढ़ानी पड़ेगी लेकिन इस बारे में चर्चा चल रही है।
अफ़ग़ानिस्तान में 31 अगस्त के बाद भी रुक सकती हैं अमेरिकी सेनाएं: बाइडन
- दुनिया
- |
- 23 Aug, 2021
तालिबान ने अमेरिका को चेताया है कि वह जल्द से जल्द अपनी सेनाओं को वापस बुला ले और अगर इसमें देरी हुई तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।

बाइडन के इस बयान के बाद तालिबान ने अमेरिका को चेताया है कि वह जल्द से जल्द अपनी सेनाओं को वापस बुला ले और अगर इसमें देरी हुई तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। तालिबान ने कहा है कि अमेरिका को 31 अगस्त तक अपने सैनिकों को वहां से वापस बुला लेना चाहिए।
बता दें कि काबुल के हामिद करज़ई एयरपोर्ट की सुरक्षा का काम अमेरिकी सैनिकों ने अपने हाथों में लिया हुआ है। अमेरिका लगातार वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के काम को तेज़ कर रहा है। अमेरिका अब तक अपने 28 हज़ार लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकाल चुका है। दूसरे मुल्क़ भी इस काम में जुटे हुए हैं।