अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद कैपिटल हिल में उसी जगह से अपना पहला भाषण दिया, जिसकी बहुत ही तारीफ हो रही है। लीक से हट कर और सबको साथ लेकर चलने का आश्वासन देने वाले उनके जिस भाषण की अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया में तारीफ़ हो रही है, उसे भारतीय मूल के व्यक्ति ने लिखा था।
किस भारतीय ने लिखा राष्ट्रपति बाइडन का पहला भाषण?
- दुनिया
- |
- 21 Jan, 2021
राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन के दिए पहले भाषण को लिखने वाले विनय रेड्डी तेलंगाना के करीम नगर ज़िले के हैं। विनय रेड्डी जो बाइडन के वरिष्ठ सलाहकार और भाषण लिखने वाली टीम के निदेशक हैं।

'तेलंगाना बिड्डा'
यह भाषण लिखने वाले विनय रेड्डी जो बाइडन के वरिष्ठ सलाहकार और भाषण लिखने वाली टीम के निदेशक हैं। अमेरिका में पले-बढ़े विनय रेड्डी की जड़ें तेलंगाना के करीम नगर ज़िले में हैं। छोटे से गाँव पोथीरेड्डीपेट के निवासियों को अपने इस 'बिड्डा' (बेटे) के इस ऊंचाई तक पहुँचने पर बहुत ही फ़ख़्र है।
पूरे गाँव को फ़ख़्र
वे आज भी याद करते हैं कि किस तरह उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमबीबीएस करने के बाद नारायण रेड्डी अमेरिका चले गए। नारायण रेड्डी के तीन बेटों में एक विनय का जन्म अमेरिका में ही हुआ, उनकी पालन-पोषण अमेरिकी राज्य ओहायो के डेटन शहर में हुआ और उन्होंने ओहायो विश्वविद्यालय से क़ानून की पढ़ाई की।
विनय के भतीजे चोल्लेती साई रेड्डी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,