तालिबान को पालने- पोसने, संगठित और मजबूत करने में पाकिस्तान की भूमिका की बात पहले भी कही जाती थी, पर अब इसका पुख़्ता सबूत सामने आया है, जिससे इनकार करना इसलामाबाद के लिए मुश्किल होगा।
बाइडन- ग़नी बातचीत लीक, पाक बेनकाब, भेजे थे हज़ारों आतंकवादी
- दुनिया
- |
- 1 Sep, 2021
23 जुलाई को जो बाइडन और अशरफ़ ग़नी के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई, जिसमें अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान हज़ारों अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों को अफ़ग़ानिस्तान भेज रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और तत्कालीन अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के बीच हुई अंतिम टेलीफ़ोन बातचीत से पाकिस्तान की भूमिका एकदम साफ हो जाती है।
इस बातचीत में ग़नी ने कहा,