जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर आज शनिवार को पाइप बम से हमला किया गया। न्यूज एजेंसी  रॉयटर्स ने कहा है कि किशिदा उस समय भाषण दे रहे थे, तभी उनके ऊपर एक पाइप जैसी चीज फेंकी गई। फुमियो किशिदा को वहां से फौरन हटा लिया गया।