देशभर में कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी इनमें बेतहाशा बढ़ोतरी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 11109 केस दर्ज किये गये। कोविड के कारण एक दिन में 27 लोगों की मौत भी हुई। आंकड़ों के अनुसार जिन राज्यों में कोविड-19 के चलते मरीजों की मौत हुई है उनमें दिल्ली में छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है।
विशेषज्ञ की राय - कोविड का आँकड़ा मई में 50 हजार पहुंच सकता है
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर कोविड़ की बढ़ोत्तरी का आकलन किया है। उनके आकलन के अनुसार अभी भारत में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
