इजराइल में बवाल मचा है। हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं। वे सरकार के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे देश की क़ानूनी प्रणाली में आमूलचूल बदलाव करने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उस आमूलचूल बदलाव में बेंजामिन नेतन्याहू सरकार का वह फ़ैसला भी शामिल है जिसमें वह जजों की नियुक्ति में हस्तक्षेप करना चाहती है।