कर्नाटक भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील ने साफ़ तौर पर टीपू सुल्तान के मानने वालों को मारने की अपील कर दी है। उन्होंने कह दिया कि टीपू सुल्तान के वंशजों को खदेड़ कर जंगलों में भेज देना चाहिए।
टीपू सुल्तान के समर्थकों को ज़िंदा नहीं रहना चाहिए: कर्नाटक बीजेपी प्रमुख
- कर्नाटक
- |
- 15 Feb, 2023
लगातार विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कर्नाटक बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कतील ने अब टीपू सुल्तान को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।

टीपू सुल्तान को लेकर बीजेपी लगातार मुद्दा बनाती रही है। और इस वजह से इस पर विवाद भी होता रहा है। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 2019 में माध्यमिक स्कूलों के इतिहास की किताब से टीपू सुल्तान के पाठ को हटाने की बात की थी तो इस पर काफी विवाद हुआ था। कर्नाटक में सत्ता में आने के तुरंत बाद जुलाई में बीजेपी सरकार ने टीपू सुल्तान की जयंती समारोह को ख़त्म कर दिया था। यह एक वार्षिक सरकारी कार्यक्रम था जिसको सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू किया गया था। इसका 2015 से ही बीजेपी विरोध कर रही थी।