स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजू दास परमहंस के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में मौर्य और राजू दास परमहंस को हाथापाई करते देखा जा सकता है। दोनों एक टीवी चैनल की डिबेट के लिए पहुँचे थे। तो सवाल है कि आख़िर दोनों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई? क्या यह मौर्य की पहले की रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर तनाव हुआ?