स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजू दास परमहंस के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस वीडियो में मौर्य और राजू दास परमहंस को हाथापाई करते देखा जा सकता है। दोनों एक टीवी चैनल की डिबेट के लिए पहुँचे थे। तो सवाल है कि आख़िर दोनों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई? क्या यह मौर्य की पहले की रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर तनाव हुआ?
स्वामी प्रसाद मौर्य और राजू दास परमहंस में हाथापाई, मारपीट की नौबत
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Feb, 2023
रामचरितमानस पर टिप्पणी से शुरू हुआ मामला अब हिंसा तक पहुँच चुका है। जानिए, आख़िर क्यों सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजू दास परमहंस में कथित हाथापाई हो गई।

कहा जा रहा है कि यह घटना लखनऊ के ताज होटल में हुई। एक टीवी का कार्यक्रम आयोजित था। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को उसमें आमंत्रित किया गया था। बताया जा रहा है कि वहीं पर होटल में दोनों के बीच झड़प हो गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा किया गया है।