ग़ज़ा में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित अल अहली अरब अस्पताल पर हमले में मारे गए 500 से ज्यादा लोगों को लेकर पूरी दुनिया में गुस्सा फैल गया है। इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बुधवार तड़के विश्व मीडिया के सामने कहा कि अस्पताल पर हमला इजराइल की ओर से नहीं हुआ है, बल्कि यह हमास के अल जिहाद ग्रुप की कथित करतूत है। आईडीएफ ने कुछ कथित सबूत भी पेश किए। आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी के कथित सबूतों को इजराइल अखबार हारेत्ज, जेरूशलम पोस्ट, टाइम्स ऑफ इजराइल के अलावा सीएनएन, बीबीसी आदि ने भी प्रसारिक किया है।
ग़ज़ा अस्पताल पर हमास के हमले का कथित सबूत और बीबीसी रिपोर्टर की कहानी
- दुनिया
- |
- |
- 18 Oct, 2023
इजराइल-हमास युद्ध के दौरान इजराइल ने बुधवार को विश्व मीडिया के सामने ग़ज़ा के अस्पताल पर हुए हमले को हमास के इस्लामिक जिहाद ग्रुप की कार्रवाई बताई और तथाकथित सबूत पेश किए। दूसरी तरफ बीबीसी रिपोर्टर ने बताया है कि शाम को जब वो ग़ज़ा से लाइव जाने वाला था तो इजराइली फौज किस तरह से लोगों को जगह खाली कर दक्षिण दिशा में जाने को कह रही थी।
