इजराइल ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक बिल्डिंग पर हमला किया, जिसमें हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल अरुरी की मौत हो गई। लेबनान में उच्चस्तरीय सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इस हमले में सालेह के बॉडीगार्ड भी मारे गए। इस हमले में टारगेट की गई बिल्डिंग की दो मंजिलें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेबनानी मीडिया के मुताबिक बेरूत के दक्षिणी हिस्से की इस बिल्डिंग में हमास का दफ्तर था। लेबनान ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन का गढ़ है।
लेबनान में हमास नेता की हत्या के बाद हालात और बिगड़ने की आशंका
- दुनिया
- |
- |
- 3 Jan, 2024
इजराइली डिफेंस फोर्स ने लेबनान के अंदर एक बिल्डिंग पर बम गिराकर हमास के नेता सालेह अल-अरुरी को मार डाला। इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले में शामिल हमास के नेताओं को इजराइल चुन-चुन कर मार रहा है या पकड़ रहा है।
